Thursday, June 18, 2020

Online buying safety tips Hindi

ऑनलाइन फ्रॉड से कैसे बचें?
कभी भी फोन पर किसी को अपनी बैंक डिटेल न दें
बैंक के कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव फोन या ई-मेल पर आपकी पर्सनल जानकारी नहीं मांगते
गैर विश्वसनीय साइटों पर अपनी निजी जानकारी न डालें
किसी से अपना बैंकिंग या डेबिट पासवर्ड और पिन या अकाउंट नंबर शेयर न करें
हर कुछ महीनों के बाद पासवर्ड बदलते रहें
किसी और का बताया पासवर्ड न बनाएं
किसी से ओटीपी शेयर न करें
डेबिट कार्ड से शॉपिंग कर रहे हों तो अपने फोन नेटवर्क से दी गई जानकारी का इस्तेमाल करें न कि पब्लिक वाई-फाई से आई जानकारी का
लेनदेन की रसीद जरूर ले लें
ऑनलाइन शॉपिंग के बाद अपना बैंक स्टेटमेंट जरूर चेक करे

No comments: